Posted Date
रायपुर। राजधानी पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर जुआ खेलने की सूचना पर छापामाकर 20 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 9670 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उरला थानाक्षेत्र में रेड की कार्रवाही के दौरान नाहरपार आजाद चौक ग्राम गुमा के पास उत्तम साहु 40 वर्ष पिता बिसाहत साहु व अन्य 7 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 4990 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। इसी तरह आरंगक्षेत्र में ग्राम गुल्लु के पास जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने रेड की कार्रवाही के दौरान जुआ खेल रहे दिलेश्वर पटेल एवं अन्य 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 3850 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। एवं माना कैम्प थानाक्षेत्र में जुआ खेलते बंटीदास 19 वर्ष पिता संजय दास एवं अन्य 3 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश की 52 पत्ती व नगदी 830 रुपयें जब्त की गई है। इस तरह से कुल 20 जुआरियों से ताश की 52 पत्ती व नगदी 9670 रुपयें जब्त की गई है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही कर जमानतीय मुचलका पर रिहा कर दिया गया है।
Share On WhatsApp