छत्तीसगढ़

07-Nov-2020 1:54:16 pm
Posted Date

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया डिजिटल शुभारंभ

रायपुरस्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने शनिवार को प्रदेश के विभिन्न शहरों में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ रायपुर के तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का शुभारंभ विडियो कांफ्रेसिंंग के माध्यम से किया। स्वास्थ्य  सिंहदेव आज यहां सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रायगढ़ में दो, जगदलपुर में दो तथा भाटापारा में एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डिजिटल उद्घाटन किया। साथ ही रायपुर के काशीराम नगर और मठपुरैना तथा राजनांदगांव के लखोली में तीन नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया।  सिंहदेव ने बलौदाबाजार शहर में छह नए स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का भी शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने रायपुर के तीन शहरी थमिक स्वास्थ्य केंद्रों भनपुरी, राजातालाब और भाठागांव के 'हमर अस्पतालÓ के रूप में उन्नयन कार्य की भी शुरूआत की। 

 

Share On WhatsApp