Posted Date
रायपुर। सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर पुलिस ने छापामारकर एक व्यक्ति सट्टा लिखते गिरफ्तार कर उसके पास से नगदी 25 हजार रुपयें व सट्टा-पट्टी के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरस्वतीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कृष्णानगर कोटा मारुति लाईफ स्टाईल के सामने बिजली आफिस के पास शुक्रवार को बताये गए स्थान पर रेड की कार्रवाही के दौरान एक व्यक्ति सट्टा-पट्टी लिखते मिला। पुछताछ में अपना नाम अशोक उर्फ कन्नु 63 वर्ष निवासी कृष्णानगर कोटा बताया। आरोपी के पास से कल्याण का तीन नग सट्टा-पट्टी जिसमें विभिन्न अंकों के रकम लिये हुये है एवं नगदी 25 हजार रुपयें व एक डॉट पेन जब्त की गई है। पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है। जमानतदार पेश करने पर आरोपी को 5000-5000 हजार के जमानतीय मुचलका पर रिहा कर दिया गया है।
Share On WhatsApp