Posted Date
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा के आवेदन हेतु फ ार्म विलंब शुल्क सहित 8 नवम्बर तक जमा किया जा सकता है। माशिमं के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल के अनुसार कुछ विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर तक फ ार्म नहीं भरे जा सके हैं, लिहाजा बोर्ड के निर्णय के अनुसार अब वंछित छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क सहित 08 नवंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
शिक्षा मण्डल द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पूरक परीक्षा 2020 के लिए विलंब शुल्क 550 रूपए के साथ 8 नवम्बर तक फार्म भरने की तिथि निर्धारित की है। पूरक परीक्षा की पात्रता रखने वाले छात्र 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक विलंब शुल्क के साथ फार्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र स्वयं या संस्था के माध्यम से मण्डल की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Share On WhatsApp