Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना परिसर घरघोड़ा में रखे जप्त शुदा खनिज कोयला मात्रा 8.00 मै.टन की नीलामी 18 नवम्बर 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय घरघोड़ा में किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति जो सम्मिलित होना चाहते है वे खनिज कोयला का अवलोकन थाना परिसर घरघोड़ा में जाकर कर सकते है तथा अमानत राशि 5 हजार रुपये नियमानुसार जमाकर नीलामी स्थल में उपस्थित होकर बोली लगा सकते है। इसी तरह तहसील कार्यालय तमनार में रखे जप्तशुदा खनिज कोयला मात्रा 100 मे.टन की नीलामी 19 नवम्बर 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे से तहसील कार्यालय तमनार में किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति जो सम्मिलित होना चाहते है वे खनिज कोयला का अवलोकन तहसील कार्यालय तमनार में जाकर कर सकते है तथा अमानत राशि 10 हजार रुपये नियमानुसार जमाकर नीलामी स्थल में उपस्थित होकर बोली लगा सकते है।
Share On WhatsApp