राज्य

07-Dec-2018 12:18:13 pm
Posted Date

मुख्य सचिव मारपीट मामले की सुनवाई 30 जनवरी को

नईदिल्ली,07 दिसंबर । राजधानी के पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित तौर पर मारपीट मामले पर जारी सुनवाई 30 जनवरी तक टाल दी है. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पेश किए दस्तावेजों की छानबीन की जाएगी.
इससे पहले अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाईकोर्ट का रुख किया था. दोनों ने गत दिनों पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.
याचिका में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने निचली अदालत के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें अदालत ने अंशु प्रकाश के मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया था कि किसी अतिरिक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी को बतौर अभियोजक नियुक्ति किया जाए.
ज्ञात हो कि दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी (मुख्य सचिव) अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था कि 19-20 फरवरी की आधी रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बुलाई गई बैठक में, उनके साथ आप के विधायकों ने कथित तौर पर मारपीट और बदसलूकी की. इस घटना के बाद अंशु प्रकाश एक हफ्ते की मेडिकल लीव पर चले गए थे.

Share On WhatsApp