Posted Date
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ कल शुरू हुई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस, 50 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को यह सूचना मिली थी कि पंपोर के लालपोरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों की टीम जब वहां पहुंची तो आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
Share On WhatsApp