आज के मुख्य समाचार

06-Nov-2020 1:06:48 pm
Posted Date

देश में कोरोना नमूनों की जांच का आंकड़ा 11.50 करोड़ के पार

नईदिल्ली। कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्दी पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में पांच नवंबर को देश में कुल जांच का आंकड़ा साढ़े ग्यारह करोड़ को पार कर गया। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि पांच नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 11 करोड़ 54 लाख 29 हजार 95 पर पहुंच गया है। गुरुवार कोरोना के 12 लाख 20 हजार 711 नमूनों की जांच की गई।
कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है।

Share On WhatsApp