व्यापार

06-Nov-2020 12:26:32 pm
Posted Date

कीमती धातुओं में पौने दो फीसदी का उछाल

मुंबई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन के जीत के करीब पहुंचने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में रही भारी तेजी के बल पर आज घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं में करीब पौने दो फीसदी तेजी दर्ज की गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1927.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 1.98 प्रतिशत चढ़कर 1932.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 3.39 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 24.72 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। घरेलू स्तर पर वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 1.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51710 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 1.66 प्रतिशत की बढ़त लेकर 51735 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी 3.91 फीसदी की उछाल के साथ 63791 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 3.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63736 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

Share On WhatsApp