Posted Date
नईदिल्ली। देश के 36 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में से 16 में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में तेजी देखी गयी है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सबसे अधिक सक्रिय 1003 मामले छत्तीसगढ़ में दर्ज किए, इसके बाद राजधानी दिल्ली में 994, हरियाणा में 772, तेलंगाना में 556, हिमाचल 312, केरल 282 और पंजाब में 245 रिकॉर्ड किए गए। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में इसी अवधि में 3523 और कर्नाटक में 4702 सक्रिय मामले कम हुये हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना को मात देने वालों की दर आंशिक तौर पर बढ़कर 92.20 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 6.31 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 55,331 मरीज स्वस्थ्य हुए और 704 लागों की मृत्यु हुई। इन्हें मिलाकर करीब 77.11 लाख लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं तथा 1,24,315 लोगों की मृत्यु हुई है।
Share On WhatsApp