आज के मुख्य समाचार

05-Nov-2020 12:09:48 pm
Posted Date

जो बाइडेन ने बनाया अमेरिकी इतिहास में नया रिकॉर्ड

ओबामा को भी छोड़ा पीछे
वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका मे नया राष्ट्रपति चुनने के लिए इलेक्टोरल वोटों की गिनती हो रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार अब तक जो बाइडेन को 264 इलेक्टोरल वोट मिले हैं और उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 214 इलेक्टोरल वोट आए हैं। इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 
अमेरिकी इतिहास में जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के पहले ऐसे उम्मीदवार बन गए हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जबकि वोटों की गिनती अभी भी जारी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक जो बाइडेन को अब तक 72,049,341 वोट मिले हैं, जो अमेरिका के किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिलने वाला सबसे ज्यादा वोट है। इससे पहले साल 2008 में बराक ओबामा को 69,498,516 वोट मिले थे, जबकि साल 1996 में बिल क्लिंटन को 47401185 वोट मिले थे। बता दें कि इस बार अमेरिका में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है और जो बाइडेन के साथ डोनाल्ड ट्रंप भी बराक ओबामा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ट्रंप को अब तक 68,586,160 वोट मिले हैं और अभी करोड़ों वोटों की गिनती बाकी है। इससे उम्मीद है कि ट्रंप ओबामा को मिले वोटों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अमेरिका की बागडोर डोनाल्ड ट्रंप के हाथ होगी या सत्ता पर जो बाइडेन काबिज होंगे, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है। राष्ट्रपति बनने के लिए किसी एक को 538 इलेक्टोरल वोट में से कम से कम 270 में जीत दर्ज करनी होगी। 

Share On WhatsApp