छत्तीसगढ़

04-Nov-2020 3:14:25 pm
Posted Date

भृत्य के पद के लिये किये फर्जी अंकसूची का उपयोग

अपराध दर्ज के बाद आरोपी हुआ था फरार, चक्रधरनगर पुलिस गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर
न्याय साक्षी/रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी भृत्य के पद के लिये फर्जी अंकसूची का उपयोग किया था।
 जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रायगढ के कार्यालय में भृत्य पद पर नियुक्ति के लिये मनेष कुमार साव एवं रामलाल साव निवासी ग्राम बडे हरदी थाना पुसौर  द्वारा 5वीं की  फर्जी अंकसूची प्रस्तुत करने के संबंध में शिकायतकर्ता भुनेश्वर साव पिता कीर्तन साव निवासी मिड़मिड़ा चौकी जूटमिल जिला रायगढ के शिकायत पत्र पर थाना चक्रधरनगर में दिनांक 16.05.2020 को अप- क्र.- 134/2020 धारा 420, 467, 468, 469, 471, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया था। मामले की विवेचना में  आरोपी रामलाल साव पिता रत्थूलाल साव 41 साल बड़े हरदी को दिनांक 09.06.2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। प्रकरण का एक और आरोपी काफी दिनों से फरार था।  फरार आरोपी मनेष कुमार पिता लक्ष्मण साव उम्र 42 वर्ष निवासी बडे हरदी थाना पुसौर  को आज दिनांक 04.11.2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने नियुक्ति के समय मूल अंकसूची पेश न कर द्वितीय प्रति पेश किये थे। इनके मूल प्रति में 87 प्रतिशत प्राप्तांक है जबकि प्रस्तुत द्वितीय प्रति में 88 प्रतिशत लेख है।

 

Share On WhatsApp