Posted Date
रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रही विद्या मितानिनों ने बुधवार को आंचल फैलाकर शासन से उनकी मांग पूरी करने के लिए आग्रह किया। ज्ञात हो कि नियमितीकरण की मांग को विद्या मितानिन 9 दिनों से राजधानी रायपुर में आंदोलन कर रही है। करवा चौथ पर आज मितानिनों ने बिल्कुल अनोखे अंदाज में सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा। मितानिनों ने अपना आंचल फैला कर शासन से उनकी मांग पूरी करने का आग्रह किया। विदित हो किप्रदेश में करीब 2500 विद्या मितानिनों की भर्ती की गई थी। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने उन्हें समय आने पर नियमित करने की बात कहीं थी, लेकिन उनकी सरकार जाने के बाद मितानिनों की मांग भी अधूरी रह गई है।
Share On WhatsApp