छत्तीसगढ़

04-Nov-2020 1:20:12 pm
Posted Date

स्कूटी की डिक्की में भरकर गांजा तस्करी करते तीन गिरफ्तार,2 किलों ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त

रायपुर। गांजा तस्करी की सूचना पर पुलिस ने एक बाईक सवार की घेराबंदी कर मोटरसाइकिल की डिक्की से 2 किलों गांजा मादक पदार्थ जब्त की है। 
मिली जानकारी के अनुसार खमतराई पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिली की तीन लड़के मादक पदार्थ गांजा स्कूटी डीयो क्रमांक सीजी 04 एनडी 8609 से लेकर गंगा नगर से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जाने की सूचना पर घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार करने पर स्कूटी की डिक्की में 2 किलों मादक पदार्थ गांजा मिला। पुछने पर आरोपियों ने बेचने के लिये ले जाना बताया। तीनों आरोपियों को बग्गा मशीनरी के सामने भनपुरी के पास मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम सूरज साहु उम्र 20 वर्ष पिता भीम साहु निवासी गंगा नगर सरकारी स्कूल के पास थाना खमतराई रायपुर व रोहन दास मानिकपुरी उम्र 18 वर्ष पिता संतोष दास मानिकपुरी निवासी गंगा नगर सरकारी स्कूल के पास थाना खमतराई रायपुर एवं छगन निषाद उम्र 21 वर्ष पिता बजरंग निषाद निवासी बडा अशोकनगर थाना गुढिय़ारी के पास से मादक पदार्थ गांजा 02 किलों एवं एक होण्डा डियो स्कूटी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है। 

Share On WhatsApp