छत्तीसगढ़

04-Nov-2020 1:19:52 pm
Posted Date

मोबाईल शॉप का ताला तोड़कर अंदर रखे मोबाईल चोरी,मामला दर्ज

रायपुर। मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर नया व पुराना मोबाईल चोरी कर लेने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार संकल्प वाटिका के सामने समता कालोनी निवासी महेश तिवारी 33 वर्ष रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी का मोबाईल दीप मोबाईल शांप महोवाबाजार सरकारी स्कूल के सामने है, किसी 2 से 3 नवंबर की दरमियान मोबाईल शांप का ताला तोड़कर अंदर रखे नये व पुराना मोबाईल अनुमानित कीमत 18 हजार 782 रुपयें को चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 का मामला दर्ज कर लिया है। 

Share On WhatsApp