छत्तीसगढ़

04-Nov-2020 1:13:57 pm
Posted Date

चरित्र संदेह पर पत्नी को उतारा मौत के घाट

हत्या को आत्महत्या का रूप देने शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया शव को
रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना अंतर्गत ग्राम अमेठी में चरित्र संदेश के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने फांसी के फंदे पर लटकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरंग के अमेठी गांव में आज सुबह एक पेड़ पर एक युवती का शव लटका हुआ मिला, जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के शरीर में चोट के कई निशान मिले थे। इस आधार पर घटना को हत्या से जोड़कर इसकी जांच शुरू की गयी। जांच के दौरान मृतिका की पहचान भूरी उर्फ रीवा धर्मा के रूप में की गयी। पुलिस पूछताछ में  पता चला कि मृतिका की शादी कुछ सालों पहले ही हुई थी और उसके पति का नाम हरिवंश धर्मा है। मृतिका एक ब्यूटीशियन थी और ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतिका के पति हरिवंश धर्मा को पकड़कर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते दोनों में अक्सर विवाद भी होता रहता था। आज सुबह भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को अमेठी गांव के जंगल ले गया और वहां पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिये उसने अपनी पत्नी के शव को फंदे पर लटका दिया था, ताकि ये आत्महत्या का मामला लगे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी हरिवंश को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर ही है।

Share On WhatsApp