आज के मुख्य समाचार

04-Nov-2020 12:20:38 pm
Posted Date

45वें राष्ट्रपति पद के लिए कांटे की टक्कर, जो बाइडन बहुमत की ओर

वाशिंगटन । अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति पद पर कौन काबिज होता है, डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडन, इस पर पूरी दुनिया की नजर है। इसके लिए अमेरिका में मतगणना प्रक्रिया चल रही है। कई राज्यों में वोटिंग अंतिम दौर में है, तो कई जगहों पर अब मतगणना हो रही है। दुनिया के सबसे ताकतवर पद के लिए एक ओर जहां मुख्य टक्कर में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं तो दूसरी ओर उनके प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन हैं। फिलहाल, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं। नतीजों को लेकर हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। व्हाइट हाउस के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है। प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस से भयंकर प्रकोप के बीच इस बार चुनाव में लोगों ने जमकर मतदान किया है। 
बताते चलें कि इलेक्ट्रोरेल वोट के ताजा रुझानों में जो बाइडन बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं। 10 बजे तक उन्होंने 209 वोट जीत चुके हैं। उनका वोट प्रतिशत 47.9त्न है। जबकि ट्रंप अब तक 112 वोट जीत पाए हैं। उनका वोट प्रतिशत 50.5त्न है। सीएनएन के मुताबिक, डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडन ने कोलोराडो में जीत दर्ज कर ली है, उन्हें नौ इलेक्टोरेल वोट मिले हैं। जबकि डोनाल्ड ट्रंप कैंसास में जीते हैं, जिससे उन्हें 6 इलेक्टोरेल वोट हैं।  
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ डकोटा और नॉर्थ डकोटा में जीत हासिल की, जबकि जो बाइडेन ने कोलोराडो और कनेक्टिकट में जीत का परचम लहराया। इलिनोइस और रोड आइलैंड में जो बाइडेन ने जीत दर्ज की। वहीं, अर्कनसास में डोनाल्ड ट्रंप जीतने में सफल रहे। 2016 में भी 6.57 फीसदी वोट के साथ ट्रंप यहां जीते थे। 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलबामा, मिसिसिपी, अर्कनसास, ओक्लाहोमा और टेनेसी में जीत हासिल की है, जबकि जो बिडेन ने कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और रोड आइलैंड को जीता है। 

Share On WhatsApp