आज के मुख्य समाचार

04-Nov-2020 12:20:12 pm
Posted Date

राष्ट्रपति पद के चुनाव के बीच व्हाइट हाउस के पास ट्रम्प विरोधी रैली

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद से लिए जारी चुनाव के बीच श्री डोनाल्ड ट्रम्प के विरोधियों ने व्हाइट हाउस के पास रैली शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारी हाथों में पोस्ट लिए हुए हैं और श्री ट्रम्प के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कुछ समय के लिए सड़क भी जाम कर दिया था। पुलिस प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन समाप्त कर जाने की अपील कर रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी अभी भी डटे हुए हैं। पुलिस को इस प्रदर्शनकारी पहले अनुमान था, इसलिए उसने 29 अक्टूबर को यातायात चेतावनी जारी कर कहा था कि स्थानीय समय के मंगलवार मध्याह्न 12 बजे से बुधवार की रात 11.59 बजे तक सड़कों पर पार्किंग बैन रहेगी। पुलिस ने रैलियों पर पाबंदी लगा रखी है।
उल्लेनीय है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है, जिसमें ट्रम्प और डेमोक्रेटिक उम्मीद जोए बिडेन के बीच मुकाबला है।

Share On WhatsApp