व्यापार

03-Nov-2020 2:02:56 pm
Posted Date

शेयर बाजार में तेजी जारी

मुंबई। घरेलू स्तर पर बैंकिंग और वित्त समूह में लिवाली के बल पर शेयर बाजार में मंगलवार को भी तेजी का रूख बना रहा जिससे सेंसेक्स 40 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। बीएसई का शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 343अंकों की तेजी के साथ 39900.75 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 40315.98 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अभी यह 40300 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 75 अंकों की बढ़त के साथ 11734.45 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 11826 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अभी यह 11822 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Share On WhatsApp