छत्तीसगढ़

03-Nov-2020 2:01:33 pm
Posted Date

बालक कल्याण समितियों में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति

रायपुर।  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत राज्य स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा के अनुसार बालक कल्याण समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है। इस संबंध में मंत्रालय से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की पदावधि आदेश दिनांक से तीन वर्ष के लिए होगी। समिति बाल गृह के परिसर में या जिला बाल संरक्षण समिति द्वारा निश्चित किए गए स्थान पर सुनवाई और बैठक करेगी। 
रायपुर जिले में सरवत हुसैन नकवी को बालक कल्याण समिति का अध्यक्ष और रमेश कुमार देवांगन, कुमारी श्वेता रानी, प्रेमलाल सिन्हा और मोंटी राजपूत को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी तरह धमतरी के लिए गजानंद साहू को अध्यक्ष, बलौदाबाजार के लिए श्रीमती संध्या बाजपेयी को अध्यक्ष और श्रीमती वीणा वर्मा को सदस्य नियुक्त किया गया है। महासमुंद में श्रीमती सुनीता देवांगन अध्यक्ष और श्रीमती छाया चंद्राकर, संदीप दीवान, मुरारीलाल निर्मलकर सदस्य, गरियाबंद में बैसाखू राम साहू और श्रीमती पूर्णिमा तिवारी सदस्य, दुर्ग में डॉ. श्रेष्ठा शुक्ला अध्यक्ष और रमाकांत देशमुख, श्रीमती मिसबा शिरीन हुसैन, श्रीमती प्रीति अजय बेहरा, श्रीमती श्रद्धा रानी सदस्य, राजनांदगांव में डॉ. श्रुति खरे अध्यक्ष, चंद्रभूषण सिंह ठाकुर, श्रीमती इंदु साहू, श्रीमती सुनीता यादव और राकेश सिंह राजपूत सदस्य, कबीरधाम में श्रीमती अंजना अध्यक्ष नियुक्त की गई है। 
इसी तरह बालोद में कृष्णा साहू अध्यक्ष, श्रीमती शैल टांक सदस्य, बेमेतरा में ओमप्रकाश चंद्राकर सदस्य, बिलासपुर में असीम कुमार मुखर्जी अध्यक्ष, श्रंीमती वर्षा मिश्रा, श्रीमती रीता राजगीर, डॉ. श्रीमती आरती सिंह, हेमंत कुमार चंद्राकर सदस्य, जांजगीर- चांपा में श्रीमती नम्रता पटेल अध्यक्ष, मुरलीधर चन्द्रम, सुसंतोषी राठौर सदस्य, रायगढ़ में डॉ.पुनीता राजलक्ष्मी अध्यक्ष, डॉ. ऋतु शर्मा सिंह, श्रीमती चंदना गुप्ता सदस्य, मुंगेली में बृजेश कुमार उपाध्याय, सलील पाण्डेय सदस्य, सरगुजा में सुरेन्द्र कुमार अध्यक्ष, अनिल कुमार हरदहा, श्रीमती पूर्णिमा खरे सदस्य, सूरजपुर में सुकिरण बघेल अध्यक्ष, श्रीमती कविता सिंह, राजेश शर्मा सदस्य, कोरिया में श्रीमती अंजली तिवारी अध्यक्ष, बलरामपुर में ओमप्रकाश साव, अयोध्या प्रसाद सदस्य, जशपुर में श्रीमती निर्मला जांगड़े अध्यक्ष, श्रीमती डौली कुशवाहा, सुभाष कुमार आर्यवर्ती सदस्य, बस्तर में शैलेन्द्र दुबे अध्यक्ष, सुमीना सिंह, श्रीमती सुनीता ठाकुर सदस्य, कांकेर में श्रीमती कल्पना धु्रव अध्यक्ष, अनिल कुमार पिपरैया, सुसिरात्री निषाद, श्रीमती हेमलता वैष्णव सदस्य, कोण्डागांव में बिंगुराम कोर्राम सदस्य, दंतेवाड़ा में छत्र कुमार साहू अध्यक्ष, श्रीमती सुनीता गोड़बोले सदस्य, बीजापुर में  अशोक कुमार तलांडी सदस्य, नारायणपुर में श्रीमती पूनम केशरा, सोना राम साहू सदस्य और सुकमा में श्रीमती रेणुका सुना सदस्य नियुक्त की गई हैं। 

Share On WhatsApp