Posted Date
रायपुर। आलमारी में रखे सोने के 2 नग मंगल सूत्र को किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट मोवा थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अवनी प्राईड पंडरी मोवा निवासी श्रीमती माया प्रसाद 36 वर्ष पति ए.के प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया के घर में पूजा कार्यक्रम होने के चलते 6 अगस्त को अपना पुराना सोने का 2 नग मंगलसूत्र जिसके एक में सोने का लाकेट लगा हुआ व दूसरे में डायमंड जड़ा हुआ है तथा कपड़ा निकाल कर है। बेडरुम के आलमारी में रखी दी थी,आलमारी में ताला नही लगायी थी। 8 अगस्त को सत्यनारायण पूजा कार्यक्रम में जब आलमारी खोली तब कपड़ा व जेवरात नही मिले। प्रार्थिया के परिवार के अलावा घर में नौकरानी सफाई करने प्रतिदिन सरिता साहु आती है। लगातार घर में खोजने के बाद जेवरात नही मिलने पर घटना की रिपोर्ट सोमवार को थाने में दर्ज की है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
Share On WhatsApp