Posted Date
आरोपियों ने कंप्यूटर आपरेटर ,वार्ड व्वाय तथा अन्य पदों पर नौकरी लगाने के नाम पर दिया फर्जी नियुक्ति पत्र
रायपुर। एम्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 3 लाख रुपयें की ठगी करने की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार टाटीबंद आमानाका निवासी युवराज साहु 28 वर्ष पिता स्व.राधू साहु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 4 फरवरी से 1 अगस्त 2020 के मध्य नौकरी लगाने का झांसा देकर मेघनाथ चंद्रवंशी पिता कलीराम चंद्रवंशी व धनेश भारती एवं मनीष टंडन निवासी दौंदेकला एवं अन्य ने मिलकर प्रार्थी युवराज साहू एवं प्रकाश चौहान , डीकांत , अशोक कुमार नंदेश्वर , विमल बंछोर , पोकेश्वर साहू , टिकेश्वर देवांगन एवं अन्य कई लोगो से एम्स हास्पीटल टाटीबंध रायपुर में कंप्यूटर आपरेटर एवं वार्ड ब्वाय तथा अन्य पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर रकम लेकर फ र्जी नियुक्ति आदेश एवं फ र्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर 3 लाख रुपयें की ठगी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34,420,467,468,471 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
Share On WhatsApp