Posted Date
रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया कल 04 नवंबर को राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे। मंत्री डा. डहरिया इस दौरान वहां आयोजित कार्यक्रमों में मिशन अमृत योजना के तहत साढ़े आठ करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें मिशन अमृत योजना के तहत 19 एमएलडी जल शुद्धिकरण संयंत्र निर्माण कार्य जिसकी लागत 4 करोड़ रूपए, इंटेकवेल निर्माण कार्य लागत 2 करोड़ रूपए और नवागांव उच्च स्तरीय जलागार खमता 19.50 लाख लीटर तथाा कंचनबाग उच्च स्तरीय जलागार क्षमता 13.50 लाख लीटर लागत 2 करोड़ 50 लाख रूपए है के लोकार्पण एवं शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Share On WhatsApp