छत्तीसगढ़

03-Nov-2020 1:58:27 pm
Posted Date

मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम कल मंत्रालय में लेंगे बैठक

रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कलयाण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति संचालक मंडल की बैठक 04 नवंबर को प्रात. 11 बजे से महानदी भवन मंत्रालय नवा रायपुर के सभाका क्रमांक एस-3-12 में रखी गई है। संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के लिए प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संचालन हेतु गठित समिति छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कलयाणण् आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के सभी सदस्यों से इस बैठक में शामल होने कहा गया है। 

Share On WhatsApp