Posted Date
पीएम मोदी एवं शाह ने लोगों की अपील
नईदिल्ली। दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में वोटरों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनायें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, हर बिहारवासी का बहुमूल्य वोट ही प्रदेश को लूट और अपराध के काले युग से निकाल कर विकास और सुशासन के सुनहरे पथ पर लाया है। आज दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, समृद्धि और प्रगति बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
Share On WhatsApp