छत्तीसगढ़

02-Nov-2020 3:32:07 pm
Posted Date

गर्भवती महिला को सही समय पर मिला डायल 112 सेवा का लाभ

  •  पीएचसी पहुंचाने के 5 मिनट बाद दी स्वस्थ बच्चे को जन्म 
  • नवजात के परिजन तत्काल मेडिकल सेवा मुहैया कराने राइनो को दिये धन्यवाद
न्याय साक्षी/रायगढ़।  रात्रि दिनांक 01.11.2020 को 22:47 बजे थाना सरिया के नदी किनारे बसे ग्राम पिहरा में गर्भवती महिला मधुलता निषाद पति राजेश निषाद उम्र 25 वर्ष को अस्पताल पहुंचाने के लिये परिजन डॉयल 112 को काल कर मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट दिये। सरिया राइनो को इवेंट प्राप्त होने पर अपने रिस्पांस टाइम में आरक्षक पोशेन्द्र कुमार कुर्रे तथा ईआरव्ही वाहन चालक लालचंद डनसेना गर्भवती महिला के घर के बाहर जा पहुंचे। घरवाले प्रसव पीड़ा से व्याकुल हो रही महिला को ईआरव्ही में बिठाकर उसके साथ वाहन में बैठे। तत्काल राइनो स्टाफ द्वारा महिला का प्रसव हेतु पीएचसी बोंदा पहुंचाये। राइनो स्टाफ द्वारा पीएचसी स्टाफ को वस्तुस्थिति से अवगत कराने पर वे अपने काम पर लग गये, कुछ ही देर बाद गर्भवती महिला द्वारा एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दी जिसकी किलकारी सुनकर डॉयल 112 स्टाफ प्रसूता व उसके परिजन को बधाई देने पहुंचे। महिला के परिजनों द्वारा सही समय पर मेडिकल सुविधा मुहैया कराने पर राइनो टीम को धन्यवाद दिया गया। 
 सड़क पर बंदर को बचाते हुये मोटर सायकल से गिरे तीन व्यक्ति घायलों को छाल राइनो पहुंचाई अस्पताल
न्याय साक्षी/रायगढ़। ग्राम छुछुभाठा दिनांक 02.11.2020 के दोपहर थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा निवासी जीवन कुर्रे (उम्र 45 वर्ष), उसकी पत्नी टीजबाई (उम्र 35 वर्ष) और लक्की तनुजा कुर्रे (उम्र 19 वर्ष) तीनों छाल से अपने गांव ग्राम छुछुभाठा डभरा जा रहे थे कि चन्द्रशेखरपुर एडु के पास स?क में बंदर को बचाते हुये इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो  गई और तीनों मोटर सायकल से गिर घायल हो गये थे। आहतों ने डॉयल 112 को काल कर सहायता मांगी जिस पर छाल राइनो के ईआरव्ही वाहन में आरक्षक केशव चौहान और वाहन चालक शरद भारद्वाज मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा घायलों को ईआरव्ही वाहन से पीएचसी छाल पहुंचाया गया है।

Share On WhatsApp