राजधानी

04-Aug-2017 6:21:55 pm
Posted Date

राज्य सभा चुनाव में नोटा के मुद्दे पर कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली,(आरएनएस)। कांग्रेस की गुजरात इकाई ने राज्य सभा चुनाव के दौरान नोटा का विकल्प दिए जाने का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। मामले में कल यानि गुरुवार को सुनवाई हो सकती है। कांग्रेस चुनाव आयोग की ओर से गुजरात राज्य सभा चुनाव में नोटा का विकल्प दिए जाने को लेकर जारी नोटिफिकेशन का विरोध कर रही है। कांग्रेस चुनाव आयोग के इस कदम को असंवैधानिक करार दे रही है। कांग्रेस की ओर से गुजरात राज्य सभा चुनाव में नोटा का विकल्प दिए जाने को लेकर राज्यसभा में भी विरोध किया गया। कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा की ओर से नोटा का राज्यसभा में विरोध करते हुए कहा कि यह चुनाव को बिगाड़ता है, जिसके जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस विकल्प को कई वर्षों पहले लोगों को मुहैया कराया था, उस वक्त एनडीए की सरकार सत्ता में नहीं थी। बता दें कि गुजरात से राज्यसभा के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंतसिंह राजपूत चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल पांचवी बार राज्यसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं। हालांकि राजपूत चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में थे। लेकिन उन्होंने 27 जुलाई को पार्टी बदलते हुए कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।

 

Share On WhatsApp