Posted Date
तुर्की भूकंप
इजमिर (तुर्की)। तुर्की और यूनान के बीच इजियन सागर में शक्तिशाली भूकंप आने के 3 दिन बाद सोमवार को बचाव दलों ने इजमिर शहर में एक अपार्टमेंट के मलबे से 2 लड़कियों को जीवित निकाला। तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमिर में ध्वस्त भवनों से रातभर बचाव दलों द्वारा शव निकाले जाने के साथ शुक्रवार के इस जबर्दस्त भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 81 हो गयी है। इस भूकंप में एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। यूनान के सामोस द्वीप के उत्तरपूर्व में इजियन सागर में इस भूकंप का केंद्र था। इससे सामोस में 2 किशोरों की जान चली गयी और 19 अन्य घायल हुए। एनटीवी टेलीविजन के अनुसार करीब 58 घंटे तक मलबे में फंसे रहने के बाद सोमवार को जब 14 वर्षीय इदिल सिरीन को निकाला गया तब बचावकर्मियों ने खुशी से तालियां बजायीं। हालांकि उसकी आठ वर्षीय बहन इपेक नहीं बच पायीं। सात घंटे बाद बचावकर्मियों ने 3 साल की एलीफ पेरिनसेक को मलबे से निकाला। दो दिन पहले उसकी मां और दो बहनों को निकाला गया था। सरकारी अनादोलू समाचार एजेंसी के मुताबिक 3 वर्षीय बच्ची अपने अपार्टमेंट के मलबे में 65 घंटे तक रही। वह राहतकर्मियों द्वारा मलबे से जिंदा बचाई गई 106वीं जिंदगी थी।
Share On WhatsApp