Posted Date
अश्लील वीडिय़ों बनाकर वायरल करने की दे रहा था धमकी
रायपुर। विधवा महिला से दोस्ती के बाद शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया व अश्लील वीडिय़ों बनाकर ब्लैक मेल कर पैसा की मांग करने की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुढिय़ारी निवासी महिला 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि पीडि़ता के पति की मृत्यु हो गई है। एक वर्ष पूर्व बिलासपुर निवासी शैलेष पाण्डे से एक समाजिक कार्यक्रम के दौरान जान-पहचान होने पर मोबाईल पर बातचीत शुरु हो गया। गिरीश पाण्डे की पत्नी की भी कुछ वर्षो पहले मौत हो चुकी है। बात चीत के दौरान गिरीश ने महिला को शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा व शादी से इंकार कर जबरन उसका अश्लील वीडिय़ों बनाकर पैसे की मांग करने लगा व नही देने पर वायरल कर देने की धमकी देता है।
Share On WhatsApp