छत्तीसगढ़

02-Nov-2020 1:10:17 pm
Posted Date

होटल के पार्किग में खड़ी बाईक चोरी,मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी में लगातार बाईक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, होटल के पार्किग में खड़ी बाईक को किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जुलूम टेकारी मुजगहन निवासी गौकरण वर्मा 34 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 31 अक्टूबर को प्रार्थी ने अपनी मोटरसाइकिल स्पेलंडर क्रमांक सीजी 04 के वाय 4389 अनुमानित कीमत 15 हजार रुपयें को होटल सायजी के पार्किग तेलीबांधा में खड़ी करके कही गया हुआ था। कुछ घंटों बाद जब वापस आया तब बाईक पार्किग में नही मिली। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाईक चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

Share On WhatsApp