रायपुर। अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग थानाक्षेत्र से 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 90 पौवा देशी व अंग्रेजी शराब एवं 7 बॉटल बीयर जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरोरा पुलिस ने रविवार की शाम 7.20 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम छडिय़ा पचरीपारा नाला के पास 2 लोगों को अवैध शराब बेचने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपियों को शराब बेचते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियेां के पास से एक बोरी में रखे 73 पौवा गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम बलवन्त कन्नौजे आयु 48 वर्ष पिता जागेश्वर कन्नौजे निवासी ग्राम पलारी बलौदाबाजार व सत्य प्रकाश जांगड़े 28 वर्ष पिता सोनचंद जांगड़े निवासी ग्राम संडी बलौदाबाजार बताया है। दोनों आरोपियों के पास से पकड़े गए अवैध शराब की कीमत व नगदी रुपयें कुल 9210 रुपयें आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कानूनी कार्रवाही कर उनके घर वालों को गिरफ्तारी की सूचना दे दिया गया है। इसी तरह अभनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके पास से 17 पौवा देशी शराब जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झांकी के पास पुलिस ने एक युवक को ग्राम छोटे उरला मोंड के पास लाल रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी-04 एचएल 7532 में एक व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम राजकुमार चतुर्वेदी पिता दुखीत चतुर्वेदी ग्राम केन्द्री निवासी बताया। मोटर सायकल के डिक्की में 17 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब रखा हुआ था जिसे बिक्री हेतु ले जाना बताया। शराब ले जाने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर आरोपी के पास से कोई कागजात नही मिला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध शराब व मोटरसाइकिल जब्त कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाही की है। वहीं पुरानी बस्ती पुलिस ने काठाडीह मोड शिवम स्कूल के पास आशीष कुमार वर्मा के पास से 7 बॉटल बीयर जब्त की है। आरोपी के खिलाफ तय मात्रा से अधिक बीयर रखने के जुर्म में अपराध कायम रक मामला दर्ज किया गया है।
Share On WhatsApp