Posted Date
अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस 16 दिन रद्द रखने का निर्णय लिया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना वायरस महामारी और बुकिंग के रुझानों को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन सं. 82901/80902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस के परिचालन दिवसों की समीक्षा की है और तदनुसार इस ट्रेन के कुछ फेरे रद्द कर दिये गये हैं।
ठाकुर ने बताया कि ट्रेन सं. 82901/80902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस 2020-21 के चुनिंदा मंगलवारों को रद्द रहेगी। निर्धारित निर्णय के अनुसार यह ट्रेन 3 एवं 24 नवम्बर, 1, 8 एवं 15 दिसम्बर, 19 एवं 26 जनवरी, 2021, 2, 9, 16 और 23 फरवरी तथा 2, 9, 16, 23 एवं 30 मार्च को रद्द रहेगी।
Share On WhatsApp