आज के मुख्य समाचार

02-Nov-2020 12:01:48 pm
Posted Date

देश के किसानों ने मांगी मंडी, मोदी ने थमा दी भयानक मंदी

मोदी के कृषि कानून पर राहुल का वार
नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि और कृषि व्यापार से संबंधित केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कानूनों को लेकर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। राहुल नए कृषि कानूनों को किसानों, मजदूरों और देश की नींव को कमजोर करने वाला बता चुके हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोले, देश के किसानों ने मांगी मंडी, पीएम ने थमा दी भयानक मंदी। इसके साथ उन्होंने एक खबर को भी ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि बिहार के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और पंजाब के किसानों की तरह मंडी की मांग कर रहे हैं। 
बता दें की इससे पहले, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित सीएम निवास में राज्योत्सव कार्यक्रम को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, नए कृषि कानून किसानों, मजदूरों और देश की नींव को कमजोर करने वाले हैं। मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी इन नए कानूनों पर पुनर्विचार करेंगे। 
राहुल बोले की देश में किसान की हालत के बारे में सभी को जानकारी है। किसानों की आत्महत्या की खबरें मिलती रहती हैं। एक तरह से देश ने स्वीकार कर लिया है कि किसान आत्महत्या करते हैं, लेकिन हमें स्वीकार नहीं करना है। हमें किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों की रक्षा करनी चाहिए। उनके साथ मिलकर खड़ा होना चाहिए क्योंकि किसान और मजदूर इस देश की नींव हैं। अगर वह कमजोर होंगे, तब यह नींव कमजोर होगी। यदि हम उनकी रक्षा करते हैं, तब ही देश मजबूत होगा।

Share On WhatsApp