व्यापार

01-Nov-2020 3:16:12 pm
Posted Date

बैक ऑफ बड़ौदा ने रेपो दर से जुड़ी ब्याज दर 0.15 फीसदी घटाईं

एक नवम्बर 2020 से लागू
नईदिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने रेपो दर से जुड़ी ऋण ब्याज दर (बीआरएलएलआर) में 0.15 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती से बीआरएलएलआर आधारित ब्याज दर 7 फीसदी से घटकर 6.85 फीसदी हो जाएगी। बैंक की घटी ये नई दरें एक नवम्बर, 2020 से लागू होंगी। 
बीओबी के महाप्रबंधक (रेहन एवं अन्य खुदरा ऋण कारोबार) हर्षद कुमार टी. सोलंकी ने शनिवार को जारी एक बयान में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे आवास लोन, रेहन लोन, कार लोन, शिक्षा लोन, व्यक्तिगत लोन लेने वाले ग्राहकों को लाभ होगा। 
गौरतलब है कि इससे पहले बैंक ने त्योहारी सीजन को देखते हुए आवास और कार लोन पर छूट की पेशकश की थी। बीओबी के बीआरएलएलआर में कटौती के बाद आवास लोन पर ब्याज दर 6.85 फीसदी, कार लोन पर 7.10 फीसदी, रेहन वाले अन्य ऋण पर 8.05 फीसदी और शिक्षा लोन पर 6.85 फीसदी से शुरू होगा।

Share On WhatsApp