Posted Date
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गृह विभाग मंत्रालय महानदी भवन से आदेश क्रमांक एफ-2-56/2018/2-गृह/रापुसे/2020 अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार सुशील डेविड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत नियम 4 (3) में निहित प्रावधान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति एक वर्ष के लिए प्रदाय की गई है। श्री डेविड को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा सेवा में पदस्थ किया गया है। उक्त संविदा नियुक्ति डेविड को सामान्य प्रशासन विभाग की सहमति के आधार पर प्रदान की गई है।
Share On WhatsApp