छत्तीसगढ़

31-Oct-2020 1:23:43 pm
Posted Date

सड़क पार करते समय तेज रफ्तार इनोवा ने मासूम को मारी टक्कर,मौत

अज्ञात इनोवा चालक के खिलाफ मर्ग कायम
रायपुर। नहाने के लिये तालाब जा रहे मासूम को तेज रफ्तार इनोवा वाहन से ठोकर मार देने से गंभीर रुप से घायल हो गया। मासूम को इलाज के लिये अस्तपताल ले जाते समय रास्तें में  मौत हो गयी। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात इनोवा चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांकरा वार्ड क्रमंाक 15 निवासी गिरीश साहु 27 वर्ष ने तिल्दा-नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी गांव सांकरा गांव का सरपंच है 30 अक्टॅूबर को 11.15बजे अपने हार्डवेयर दुकान में बैठा था,इसी दौरान गांव के हेमलाल वर्मा ने बताया कि उसका भतीजा ईशु वर्मा उम्र 6 वर्ष अपने साथियों के साथ तलाब से नहाकर रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे मेन रोड ग्राम सांकरा के पास सड़क पार कर रहा था,इसी दौरान सामने से आ रही अज्ञात इनोवा चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुये   एक्सीडेन्ट कर दिया। जिसके चलते मासूम गंभीर रुप से घायल हो जाने से खून से लहुलुहान हो गया। इलाज के लिये उसे तवेरा वाहन में लेकर अस्पताल जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। घटना के समय नेशनल हाईवे में काम करने वाले गोकुल साहु ,रोहित साहु निवासी भूमिया तथा अन्य राह चलते लोगों ने देखा है। 

Share On WhatsApp