छत्तीसगढ़

30-Oct-2020 4:24:59 pm
Posted Date

क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने के नाम 74 हजार की ठगी

 न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना कोतवाली रायगढ़ में दिनांक 29.102.2020 को आवेदक गोविन्द घोष पिता स्व. के.डी. घोष सा. सुभाषनगर कोतरारोड़ की शिकायत जांच पर अनावेदिका सोम्या शर्मा के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। 
  शिकायत के अनुसार दिनांक 08/07/2020 को सुबह आवेदक के पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड से संबंधित एक्टिवेशन के नाम से  मोबाईल नं0 967539.....  से सोम्या शर्मा स्क्चढ्ढ  के नाम से फोन आया था जो आवेदक से उनका  एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नम्बर पूछी और कार्ड को एक्टिवेट  करने बोली जिसके बाद आवेदक के मोबाइल पर  एसबीआई क्रेडिट कार्ड का एक्टिवेशन मैसेज आया। कुछ देर बाद आवेदक के मोबाइल पर लगातार सात बार ट्रांजेक्शन ओटीपी आया , मैसेज को देखकर गोविन्द घोष तुरंत एसबीआई बैंक जाकर उनको जानकारी दिया गया। बैंकवाले बताये कि गोविन्द घोष के कार्ड का ऑनलाईन आई.डी. व पासवर्ड बनाया गया है, उसमें से दिनांक 08/07/2020 को ट्रांजेक्शन हुए हैं। आवेदक गोविन्द घोष इसकी जानकारी चार्जबैक एसबीईकार्ड डॉट कॉम भरकर ईमेल के जरिये दिया और एसबीआई  मेन ब्रांच के अधिकारियों से मिलकर ट्रांजेक्शन को निरस्त को बोला परन्तु वे कुछ कर पाने में असमर्थता जाहिर किये। शिकायतकर्ता के शिकायत पत्र पर सोम्या शर्मा के विरूद्ध अप.क्र. 818/2020 धारा 420आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

Share On WhatsApp