भगवानपुर में किराये मकान लेकर छिपकर रह रहा था युवक
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना कोतरारोड़ में नाबालिग के दिनांक 01.07.2020 के दोपहर घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट उसके पिता द्वारा दर्ज कराया गया था, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 124/2020 धारा 363 आईपाीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा नाबालिग गुम इंसानों की जांच गंभीरता पूर्वक किया जा रहा है। जहां भी गुम नाबालिग का कुछ सुराग लगे तत्काल टीम भेजकर तस्दीक कराते हैं। इसी क्रम में तीन माह पूर्व दर्ज मामले में की गुम बालिका एवं संदेही पर निगाह रखे हुये थे कि गत दिनों गुम बालिका के भगवानपुर में किराये मकान में होने की जानकारी मिली जिस पर दल बल के साथ कोतरारोड़ थाना प्रभारी द्वारा दबिश दिया गया। जहां आरोपी शहजाद अली उर्फ मनीष पिता अलाउद्दीन उम्र 22 वर्ष हाल मुकाम भंकुराभि_ी थाना बलियापुर जिला छपरा बिहार हाल मुकाम चिराईपानी रोड़ किनारे थाना कोतरारोड़ के साथ मिली। बालिका को आरोपी शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले गया था कुछ दिनों से किराया मकान लेकर बालिका के साथ छिपकर रह रहा था। कोतरारोड़ पुलिस बालिका को दस्तयाब कर उसका महिला अधिकारी से कथन कराया गया व प्रकरण में धारा 366, 376 आईपाीसी 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया है। आरोपी को रिमांड पर भेज कर दिनांक 09.11.2020 तक ज्युडिसियल रिमांड लिया गया है।
Share On WhatsApp