न्याय साक्षी/रायगढ़। खरसिया नगर की प्रतिष्ठित फर्म फूलचंद विजय कुमार छपरीगंज और होटल तारा के संचालक दीपक अग्रवाल के पिता विजय अग्रवाल का आकस्मिक निधन गत 28 अक्टूबर को हो गया। विजय अग्रवाल के दु:खद निधन पर रामदास अग्रवाल सहित उनके तीनों पुत्र सुनील रामदास, अनिल रामदास व सुशील रामदास ने शोक प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रामदास अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के चेरयरमेन प्रदीप गर्ग, अध्यक्ष सुशील मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश गर्ग, सियाराम अग्रवाल रायपुर (राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष), नेतराम अग्रवाल दुर्ग (प्रांतीय उपाध्यक्ष), राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर (प्रांतीय कार्यकारिणी अध्यक्ष), अशोक अग्रवाल रायपुर (प्रांतीय महामंत्री), बाबुलाल अग्रवाल अधिवक्ता रायगढ़ (प्रांतीय उपाध्यक्ष), महेंद्र सकसेरिया भिलाई (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), कन्हैया गोयल शक्ति (छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच अध्यक्ष), कन्हैया अग्रवाल रायपुर (छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच संरक्षक), सुनील अग्रवाल बसना (चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर कोषाध्यक्ष), विष्णु गोयल रायपुर (छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन कोषाध्यक्ष), श्यामलता बंसल (प्रांतीय महिला अध्यक्ष), रेखा महामिया रायगढ़ (प्रांतीय महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष), कविता बेरिवाल सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने विजय अग्रवाल के दु:खद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विजय अग्रवाल एक मिलनसार व्यक्ति के साथ - साथ मृदुभाषी व्यक्ति थे और समाज के कार्यों में भी उनकी व्यक्तिगत रूचि रहती थी। उनका जाना समाज की अपूर्णीय क्षति है। वे अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्रियों सहित पोते - पोतियों से भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए परम पिता परमेश्वर से प्राथना करते हैं कि उनके आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस दु:ख की बेला में शक्ति दें।
Share On WhatsApp