Posted Date
वाशिंगटन । अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने तेस अवीव में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करके पश्चिम एशिया के मुद्दे पर चर्चा की है। यह जानकारी अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने दी गुरुवार को दी। मंत्रालय ने बताया कि दोनों देश बातचीत के दौरान द्विपक्षीय रक्षा को बढ़ाने पर सहमत हुए।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, रक्षा मंत्री मार्ट टी. एस्पर ने आज तेल अवीव में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। दोनों नेताों ने क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की तथा आपसी सहयोग जारी रखने रखने पर सहमत हुए। इस दौरान श्री एस्पर ने इजरायल की गौरवपूर्ण सैन्य कोर बनाए रखने के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता दोहरायी। इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता पर सहमत हुए।
मंत्रालय ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने में इजरायल तथा संयुक्त अरब अमीरात के संबंधों को लेकर भी चर्चा की।श्री एस्पर ने इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामीन गैंट्ज से भी मुलाकात की।
Share On WhatsApp