छत्तीसगढ़

30-Oct-2020 11:48:03 am
Posted Date

फैक्ट्री में काम करने के दौरान घायल हुए दो मजदूरो की मौत

पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ दर्ज किया मामला
रायपुर। राजधानी के उरला थाना क्षेत्र में अलग-अलग फैक्ट्री में काम करने के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए दो मजदूरों की ईलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध कायम किया है।
पहली घटना ईश्वर इस्पात कंपनी यूनिट 4 अछोली उरला की है। यहां 8 अक्टूबर को योगेन्द्र साय पिता लोटन 58 वर्ष निवासी सांई धर्मकांटा जिसके ऊपर फैक्ट्री में काम करने के दौरान गरम लोहा गिर गया था, जिसे गंभीर अवस्था में कालड़ा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में बंधवा ग्लास फैक्ट्री में काम करने वाला लवकुश निषाद पिता शंभुराज 22 वर्ष निवासी बेंद्री उरला जो 28 सितंबर को फैक्ट्री में काम कर रहा था। इसी दौरान शीशा का बण्डल उसके ऊपर आ गिरा, जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। दोनों मामलों में फैक्ट्री प्रबंधक के ऊपर बिना सुरक्षा उपकरण काम लिए जाने का आरोप है। पुलिस मामले में फिलहाल धारा 287, 304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। विवेचना जारी है।

Share On WhatsApp