Posted Date
रायपुर। अक्टूबर माह में चक्रवाती अवदाब के कमजोर पड़ते ही शहर में अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में गुलाबी ठंड ने शहर में दस्तक दे दी है। रात में हल्की ठंड के साथ ही लोगों को राहत मिल रही है। वहीं मार्निंग वॉक करने वाले लोगों को सुबह सुबह ठंड का आनंद लेते हुए बगीचों में टहलने में आनंद की अनुभूति हो रही है। हल्की ठंड के साथ ही शहर की सुबह अब सुहावनी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार नवंबर माह में दीपावली के आसपास एवं बाद में अच्छी ठंड पडऩे के आसार है। हमारे प्रदेश एवं देश में ठंड में इजाफा उत्तरी दिशाओं से आने वाली हवाओं से रेखांकित किया जाता है। उत्तरी दिशा से आने वाली ठंड बाद में कड़ाके की पडऩे पर शीतऋतु के हालात पैदा होते हैं।
Share On WhatsApp