Posted Date
रायपुर। शहर में गली के अंदरूनी नुक्कड़ों पर जुआ खेलने वालों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। लुक छिपकर खेलने वाले जुआरियों के जरिए बड़ी राशि में जुआ खेलकर जहां अशांति पैदा की जा रही है। वहीं लोगों आए दिन जुआरियों के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में आजाद चौक थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापा मार कार्रवाई कर ईदगाह भाठा मैदान में सात जुआरियों द्वारा खुलेआम जुआ खेलने के दौरान मैदान की घेराबंदी कर पुरुषोत्तम रविशंकर यादव, नरेश देवांगन, राजाराम देवांगन, अब्दुल साहिल, रिजवान खान, नईमखान आदि से 29 हजार 32 रुपये की नगद राशि जब्त की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत मामला कायम किया है।
Share On WhatsApp