छत्तीसगढ़

30-Oct-2020 11:45:35 am
Posted Date

बंगाली समाज शरद पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी पूजा का करेगा आयोजन

रायपुर। शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज रात्रि आठ बजे से 12 बजे के मध्य बंगाली समाज द्वारा मां लक्ष्मी का पूजन विधिविधान से संपन्न होगा। मुख्य पूजा का आयोजन रविंद्र सांस्कृतिक भवन परिसर कालीबाड़ी में आयोजित किया गया है। पूजन समिति के सदस्य अरूण भद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाली समाज के विधान के अनुसार सदियों से शरद पूूर्णिमा के दिन लक्ष्मी पूजा आयोजित की जाती रही है। वहीं दीपावली के दिन कार्तिक अमावस्या के दिन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा काली पूजा का आयोजन किया जाता है। कालीबाड़ी के अलावा टाटीबंध बंगाली समिति शंकर नगर दुर्गा पूजा समिति एवं अन्य दुर्गा पूजा समितियों द्वारा विधिविधान से शरद पूर्णिमा के अवसर पर माता लक्ष्मी का पूजन कर श्रद्धालु अपने एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए अक्षय सुखों की प्राप्ति हेतु विधिविधान से पूजन करेंगे। 

Share On WhatsApp