आज के मुख्य समाचार

29-Oct-2020 3:26:05 pm
Posted Date

चुनाव आयोग ने एसपी, डीएम को तत्काल हटाने दिये निर्देश

मुंगेर हिंसा मामला
पटना। निर्वाचन आयोग ने दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव और गोलीबारी की घटना के मद्देनजर मुंगेर के एसपी और डीएम को हटाने का आदेश दिया। चुनाव आयोग ने घटना की डिवीजनल कमिश्नर मगध असांगबा चुबा की निगरानी में जांच के आदेश भी दिए हैं। जांच 7 दिन में पूरी करने को कहा गया है। गौरतलब है कि बिहार के मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा हो गई थी। हिंसा में कई पुलिसवालों घायल हुए थे जबकि एक शख्स की मौत भी हुई थी। पुलिस ने बताया था कि भीड़ के हमले में संग्रामपुर थानाध्यक्ष, कोतवाली थानाध्यक्ष, कासिम बाजार थानाध्यक्ष, बासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष के अलावा 17 अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह बात सामने आयी कि जानबूझकर कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर मारपीट का झूठा आरोप लगाते हुए माहौल को खराब किया गया और भीड़ को पुलिस के खिलाफ उकसाया गया।

Share On WhatsApp