Posted Date
वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत
न्याय साक्षी/रायगढ़। अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत दो व्यक्तियों की प्राकृतिक आपदा के तहत असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन उपरंात एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के अनुसार मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार धरमजयगढ़ ग्राम-सिवार के विदाराम की 22 मार्च 2020 को आकाशीय गाज से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी साधेनमोती तथा ग्राम-दर्रीडीह (खलबोरा)के दीपक मांझी की 13 अप्रैल 2020 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी माता-राजकुमारी राशि स्वीकृत की गई है।
Share On WhatsApp