Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। एकीकृत बाल विकास परियोजना मुकडेगा में शासन द्वारा स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों में मेढरमाल में कार्यकर्ता के 01 पद तथा पिपराही, कमरगा, कटेलपारा-नारायणपुर, चेलीटोंगरी चंवरपुर, सुकबासूपारा-चिराई, कंवरपारा-बिरसिंघा, कर्राहन एवं मुड़पारा-टटकेला में सहायिका के एक-एक पद कुल 8 पद एवं पालापारा-बिरसिंघा एवं कटाईपारा-बिरसिंघा मिनी कार्यकर्ता के एक-एक पद कुल 2 पद शामिल है। आवेदिका 5 नवम्बर 2020 तक सीधे एवं पंजीकृत डाक से दावा-आपत्ति परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुकडेगा में कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Share On WhatsApp