Posted Date
योजना 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई गई
न्याय साक्षी/रायगढ़। संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि पूर्व में छ.ग.शासन परिवहन विभाग द्वारा संचालित 'एक मुश्त निपटानÓ व्यवस्था की अवधि में वृद्धि कर योजना 31 मार्च 2021 तक बढ़ायी गई है। जिसके अंतर्गत त्रैमासिक एवं मासिक कर देय वाहनों में दिनांक 31 मार्च 2013 तक वाहन के कर, शास्ति एवं ब्याज की राशि में पूर्णत: छूट, त्रैमासिक एवं मासिक कर देय वाहनों में 01 अप्रैल 2013 से दिनांक 31 दिसम्बर 2018 तक शास्ति की राशि में पूर्णत: छूट, केवल वाहनों में लंबित कर एवं ब्याज देय होगी। जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के समस्त वाहन स्वामी को 31 मार्च 20121 तक इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु आग्रह किया है।
Share On WhatsApp