आज के मुख्य समाचार

28-Oct-2020 3:33:13 pm
Posted Date

मोलावे तूफान से फिलीपींस में ९ की मौत, ६ घायल

मनीला । फिलीपींस में भीषण चक्रवाती तूफान मोलावे (क्विंटा) के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए जबकि दो अन्य अभी भी लापता हैं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने बुधवार को बताया कि तूफान ने कैलाबरज़ोन, मिमारोपा, पश्चिमी और मध्य विसयास के क्षेत्रों को प्रभावित किया। इन इलाकों की एक बड़ी आबादी तूफान से प्रभावित हुई। इन इलाकों में बचाव कार्य अब भी जारी है।
तूफान ने फिलीपींस से जाते-जाते ४९,५०० परिवारों को प्रभावित किया। तूफान के कारण हुयी क्षति का आकलन जारी है लेकिन प्रारंभिक आकलन के मुताबिक ४३ करोड़ फिलीपींस पेसो (८९ लाख अमेरिकी डॉलर) के फसलों तथा बुनियादी ढांचों का नुकसान हुआ है।

Share On WhatsApp