आज के मुख्य समाचार

28-Oct-2020 3:32:14 pm
Posted Date

चिली में भूकंप के तेज झटके

सेंटियागो। मध्य चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता ५.५ मापी गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने आज बताया कि ग्रीनविच समयानुसार तड़के चार बजकर ५२ मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र माउले के मध्य क्षेत्र में राउको शहर के पश्चिम से ३६ किलोमीटर दूर और जमीनी सतह से ५८.३ किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

Share On WhatsApp